उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दुकान में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

रुड़की

दुकान में घुसकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मानक चौक निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात जनवरी को मोहल्ले में सड़क का निर्माण किया जा रहा था। उसका भतीजा प्रियांशु गाय के लिए चारा लेकर आया तो रास्ता बंद होने पर उसने रास्ता साफ करने का प्रयास किया। इस पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर उसका पुत्र व अन्य भी मौके पर पहुंच गए। मामला उस समय शांत हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद आरोपी हाथों में लाठी डंडे और हथियार लेकर उसकी बेकरी में आ घुसे और उसके पुत्र आदित्य तथा भतीजे प्रियांशु, समीर पर हमला कर दिया।