उत्तराखण्डमुख्य समाचार

22 व 23 जनवरी में बदले हुए रूट पर चलेंगी 5 ट्रेन

रुडकी। लखनऊ-वाराणसी के बीच रेलवे लाइन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसे देखते हुए रेलवे ने 22 व 23 जनवरी को पांच ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।  दोपहर 2.25 बजे छपरा के बाद सुरैमन नगर, बलिया, रासड़ा, इंदारा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सराय मीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, रुदौली में रुककर लखनऊ आती है। 23 जनवरी को 14 स्टेशन छोड़कर यह ट्रेन छपरा से गोरखपुर, बाराबंकी होकर लखनऊ आएगी। लक्सर में इसका समय सुबह 8.33 से 8.35 बजे के बीच है।