उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शपथ: हम यातायात नियमों का पालन करेंगे

हरिद्वार

34वें सड़क सुरक्षा माह का मंगलवार को आगाज हुआ। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात नियम के पालन की शपथ दिलाने के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में यातायात नियम का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने से सफर का समय चंद मिनट के लिए घट सकता है, पर ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तब पूरा परिवार ताउम्र उस दर्द को झेलता है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस आमजन को यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। समय-समय पर इस तरह के आयोजन शिक्षण संस्थान, औद्योगिक इकाइयों में होते रहते हैं। जन जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़क सुरक्षा गतिविधियां, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, सेमिनार तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम होंगे। रैली नेहरू युवा केंद्र से शुरू होकर रानीपुर मोड़, शंकर आश्रम तिराहा, सिंह द्वारा चौक, प्रेम नगर आश्रम चौक, शंकराचार्य चौक, चंडी चौक, वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, देवपुरा चौक, ऋषिकुल से रानीपुर मोड़ से होते हुए वापस नेहरू युवा केंद्र पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी-सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, सीओ ट्रैफिक स्वप्निल मुयाल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ राकेश रावत, टीआई रुड़की अखिलेश, टीआई हरिद्वार विकास पुंडीर, सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार और एनएचएआई, परिवहन विभाग के अधिकारियों समेत आमजन मौजूद रहे।