विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रुडकी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर एक कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के क्रम में खंजरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभा किया। एवं सुशासन दिवस के मौके पर ग्राम आसफनगर में एक चौपाल का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका संबंधित विभागों से तत्काल निस्तारण कराया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंगलौर कोतवाल मनोज मेनवाल की ओर से सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति ऐप के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त एवं एसडीएम विजयनाथ शुक्ला के साथ निगम के अन्य अधिकारी, खाद्य पूर्ति निरीक्षक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नारसन, अधिशासी अभियंता विधुत विभाग एवं अन्य विभागों के अनेकों कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं उसका मौके पर निस्तारण किया।