पिता पुत्र को फोन पर जान से मारने की धमकी
रुड़की। पिता-पुत्र को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन फोन नम्बरों से पिता-पुत्र को धमकी दी गई है, पुलिस उनकी लोकेशन खंगालने के अलावा उन फोन नंबरों की डिटेल भी चेक कर रही है। परिवार ने जान माल का खतरा बताया है। गंगनहर कोतवाली को ए-8 द्वारिका ग्रीन कॉलोनी निवासी शिव गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि 16 दिसंबर को रात करीब दस बजे फोन आया। फोन पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पुत्र को भी फोन पर धमकी मिली है। मामला परिजनों तक पहुंचा तो परिवार डर गया। शिव गुप्ता के अनुसार उनका परिवार फैक्ट्री भी नहीं जा पा रहा है। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि जिन फोन नंबरों से धमकी मिली है, उनको पुलिस खंगालने में लगी है। फोन लोकेशन ट्रेस करने के अलावा प्रदीप चौधरी और शुभम निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।