जीजा ने साली को भगाया
रुड़की। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप अपने दामाद पर ही लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री अपनी विवाहित बहन के यहां लगभग एक माह से गई हुई थी। आरोप है कि वहीं रहते हुए उसके जीजा ने उसको बहला फुसला लिया। चार दिन पहले उसकी पुत्री को दामाद बहला फुसलाकर ले गया। आसपास व जान पहचान में ढूंढने पर भी पता न लग पाने से अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।