भारत बंद के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर किए जा रहे भारत बंद के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ, चमार वाल्मीकि महासंघ आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील गेट तक प्रदर्शन किया। इस दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहां कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न कराने, ईवीएम घोटाले के विरोध में, निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण लागू करने, किसानों की फसलों का एम.एस.पी. कानून न बनाने, एनआरसी, एनपीआर, सीएए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल न करने के विरोध में, मध्य प्रदेश और उड़ीसा में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में सेपरेट इलेक्ट्रोल पुनःलागू कराने,
विकास के नाम पर, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर एवं जानवरों के संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को उनके जल -जंगल और जमीन से विस्थापित करने के विरोध में, लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानूनों के विरोध में तथा जबरदस्ती दबाव बनाकर वैक्सीनेशन करने आदि समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भारत बंद का बामसेफ के सभी आफसूट संगठन करते हैं। राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ललिता रानी एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के जिलाध्यक्ष भानपाल सिंह रवि ने कहा कि जिनके पास पक्का मकान है, रंगीन टीवी है, मोटरसाइकिल है, ई-रिक्शा है, परिवार में किसी को सरकारी सहायता मिलती हैं आदि ऐसे सभी लोगों को भाजपा सरकार राशन कार्ड के लिए अपात्र घोषित करने की तैयारी कर रही है। गरीबों के प्रति भाजपा सरकार की इस नीति को सहन नहीं किया जाएगा। प्रधान नरेश, रविंद्र कुमार, बाबूराम बौद्ध, पूर्व प्रधान श्यामसुंदर आदित्य, अरुण कुमार ने वाहन खरीदने के दौरान 15 साल का एडवांस रोड टैक्स लेने के बाद सरकार द्वारा पुनः टोल टैक्स लेने की सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वाहन स्वामियों से वाहन का एक ही टैक्स लिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम प्रजापति और राहुल चौधरी ने मूलनिवासी महानायक वामन मेश्राम साहेब एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल जी का भारत बंद के दौरान ओबीसी समाज की आवाज उठाने के लिए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीर अहमद, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पास्टर अजीत सिंह, मास्टर धर्मेंद्र, बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला सहसंयोजक जितेंद्र तेश्वर, सरोज पाल सिंह, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कुमार, प्रदीप ,अंकित, अरविंद, आलोक, रोबिन, पुरुषोत्तम, तारावती, प्रेमो, रेशमा, सरोज ,राजो, सुमन, रवि कुमार, सोनू कुमार, तनवीर कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद आबिद आदि शामिल रहे।