उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चिकित्सक-जिम ट्रेनर भिड़े, क्रॉस मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक चिकित्सक एवं जिम ट्रेनर के बीच सरेराह हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना गुरुवार की है। क्षेत्र के बंगाली अस्पताल के निकट नीरज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी माया सदन पुरुषोतम विहार की जिम ट्रेनर व्रिकांत उर्फ यश ठाकुर निवासी जमालपुर कलां के बीच मारपीट हो गई। पेशे से दंत चिकित्सक का आरोप है कि जिम ट्रेनर उसकी पत्नी का नाम लेकर जल्द से ही उसे तलाक देने की बात कह रहा था। आरोप है कि जिम ट्रेनर ने उसे कार से बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उधर, जिम ट्रेनर ने चिकित्सक पर हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पूर्व में भी उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया था, जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान गलत पाते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। आरोप है कि फिर से उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई।