घरों में चोरी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
देहरादून
घरों में चोरी करने वाले आरोपी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार की नगदी और 20 लाख रुपये के हीरे, सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए है। आरोपियों के दो साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
शनिवार को एसपी क्राइम डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने घटनाओं का खुलासा करते हुए समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि बीते साल राजपुर थाना क्षेत्र में कई जगह चोरियां हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 15 अक्तूबर को पुलिस ने दो आरोपी निसार अली पुत्र अऩवर निवासी आजाद कालोनी माजरा तथा नासिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में एक अन्य आरोपी एहसान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी का नाम सामने आया था। शुक्रवार की रात को पुलिस ने फरार चल रहे शातिर चोर एहसान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर को कस्बा कलसिया थाना बेहट जनपद सहारनपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को पांच चोरियों का सामान बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी ने डालनवाला में रिटायर कर्नल और एसपी ममता वोहरा के माता नीता वोहरा के घर में चोरी की थी।