उत्तराखण्डमुख्य समाचार

21 अक्तूबर को बिड़ला परिसर में चयन शिविर आयोजित

श्रीनगर गढ़वाल

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2022(प्री-आरडी परेड) हेतु श्रीदेव सुमन विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के चयन की जिम्मेदारी भी इस बार गढ़वाल विवि को मिली है। इसके लिए 21 अक्तूबर को बिड़ला परिसर में चयन शिविर आयोजित किया। गढ़वाल विवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि शिविर में गढ़वाल विवि के श्रीनगर, टिहरी एवं पौड़ी परिसर के एनएसएस के स्वयं सेवक भी प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही श्रीदेव सुमन विवि टिहरी के जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग तथा चमोली के सभी महाविद्यालयों के छात्रों का भी चयन किया जाएगा। कहा कि रीजनल सेंटर लखनऊ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड के अधिकारी एनसीसी ऑफीसर द्वारा एनएसएस के स्वयं सेवकों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक परिसर एवं महाविद्यालय से अधिकतम दो स्वयं सेवकों का प्री-आरडी परेड 2022 के लिए चयन होगा। इस वर्ष गढ़वाल विवि को श्रीदेव सुमन विवि के छात्रों के चयन की भी जिम्मेदारी दी गई है। कहा आगामी माह नवंबर में 9 से 18 तक अटल बिहारी बाजपेई माउंडेरिंग शिविर हेतु पांच महिला स्वयं सेवका एवं पांच पुरूष स्वयं सेवक चंबा, हिमाचल प्रदेश में भी सहभागिता करेंगे।