प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण के लिए एक और मौका
श्रीनगर गढ़वाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने का एक और मौका छात्र-छात्राओं को दिया है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि विवि के तीनों परिसरों में बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जिन छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा दी है, लेकिन कुछ कारणों से वह संबंधित/प्रासंगिक डोमेन विषयों में सीयूईटी परीक्षा देने में विफल रहे हैं। उन्हें विवि प्रवेश के लिए पंजीकृत करने का एक मौका दे रहा है। ऐसे छात्र समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण पोर्टल 19 अक्तूबर से खुलेगा। इसकी अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है। कहा प्रवेश सबंधित विषयों में सीटों की उपलब्धता के अधीन दिया जाएगा।