कोल्हू संचालकों को दिए दिशा निर्देश
रुड़की
पुलिस ने बैठक का आयोजन कर गन्ना कोल्हू संचालकों को उचित दिशा निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि सभी गन्ना कोल्हू संचालक अपने यहां काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन जल्द करा लें। बताया कि गन्ना कोल्हू संचालक रात्रि के समय नगद पैसे कोल्हू में ना रखें तथा गन्ना कोल्हू में प्रदूषण से संबंधित कोई भी कचरा आदि नहीं जलाएं। कोई असामाजिक तत्व दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें। इस दौरान मुकेश, सुरेंद्र, खजान, फैयाज, बालू अहमद, मोहम्मद हजरत, नौशाद, सुक्खा, सोनू मांगता, जुल्फिकार, सुलेमान आदि उपस्थित रहे।