उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बुजुर्ग नागिरक के उत्पीड़न को लेकर डीएम से मिले वरिष्ठ नागरिक

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक बुजुर्ग नागरिक के उत्पीड़न को लेकर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। डीएम ने बुजुर्ग नागरिक के उत्पीड़न के मामले को सुनते हुए वरिष्ठ नागरिकों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम से वार्ता करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि अतर सिंह पुत्र सुमेरू निवासी मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर का उसके परिवार जनों द्वारा उत्पीड़न और शोषण किया जा रहा है। जिसके विरूद्ध अतर सिंह ने मई 2022 को एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने दिसंबर 2022 में प्रतिभागियों को 30 दिन में मकान खाली करने के निर्देश दिए थे। मकान खाली न करने पर एसडीएम ने ज्वालापुर पुलिस और नायब तहसीलदार को तुरंत उचित कार्रवाई करने के भी आदेश दिए थे। बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद सात महीने बीत जाने पर भी बुजुर्ग नागरिक अतर सिंह को न्याय नहीं मिल पाया है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ नागरिकों की बातों को सुनते हुए बुजुर्ग नागरिक अतर सिंह की सहायता के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर विद्यासागर गुप्ता, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, एमसी त्यागी, शिवचरण, सुखबीर सिंह, प्रेम कुमार भारद्वाज, श्याम सिंह, बाबूलाल, योगेंद्र पाल सिंह, पीसी धीमान, अशोक कुमार गुप्ता, महेन्द्र सिहं, एपी गौड, अशोक पाल, सीताराम, हरीश चावला, बीएस मित्तल, महेश अग्रवाल आदि वरिष्ठ नागिरक मौजूद थे।