उत्तराखण्ड

सखियों से मिली नई ऊर्जा और उत्साह: रश्मि झा

हरिद्वार। यातायात संचालन में जनसहभागिता बढ़ाने और आमजन को जागरूक करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत आमजन को ट्रैफिक वालंटियर्स के रूप में तैनात किया जा रहा है। इसके लिए पूरे जनपद से 31 वालंटियर का चयन किया गया है। जिसमें व्यापारी, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हैं। चयनित ट्रैफिक वालंटियर विभिन्न चौक, चौराहों पर यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे। बुधवार को व्यापारी नेता धर्मेन्द्र विश्नोई व राजकुमार ने ट्रैफिक वालंटियर के रूप में रेलवे स्टेशन के सामने यातायात संचालन में सहयोग करते हुए कहा कि सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए आमजन का सहयोग बेहद आवश्यक है। पुलिस विभाग द्वारा यातयात वालंटियर्स योजना से यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में सहयोग मिलेगा। साथ ही आमजन को जागरूक भी करेंगे। यातायात निरीक्षक विकास पुण्डीर ने बताया कि यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन मे आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग की और से वालंटियर्स की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार शहर में 16 वालंटियर्स की विभिन्न चौराहों व हाईवे आदि पर भी की गयी है। सभी वालंटियर को उनके डयूटी प्वाइंट बता दिए गए हैं। योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है।