नो एंट्री में जबरन घुसा भाजयुमो नेता, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता
हरिद्वार
वनवे व्यवस्था को धता बताकर जबरन चीला मार्ग पर नो एंट्री में घुसने से रोकने पर भाजयुमो नेता एवं उसकी पत्नी उलटा पुलिसकर्मियों से उलझ गए। कार में हूटर का इस्तेमाल कर रहा भाजयुमो नेता वहां से फरार होने में कामयाब रहा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीकेंड के मद्देनजर हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है। ऋषिकेश से आ रहे हल्के वाहन वाया चीला मार्ग होते हुए निकाले जा रहे हैं। शनिवार दोपहर भीमगोड़ा बैराज से होते हुए चीला मार्ग पर पहुंचे एक कार सवार को जब पुलिसकर्मियों ने वनवे व्यवस्था का हवाला देते हुए रोकना चाहा तब वह खुद को भाजयुमो का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बताते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गया। बल्कि हूटर बजाते हुए कार लेकर चीला की तरफ बढ़ने लगा। सीपीयू कर्मचारियों ने जैसे-तैसे उसे रोका तब वह हूटर को लेकर चालान काटने पर उलटा उन्हें ही धमकाने लग गया। सूचना मिलने पर चीला चौकी प्रभारी राजीव उनियाल पहुंचे। इसी दौरान भाजयुमो नेता की पत्नी भी मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करने लग गई।
भाजयुमो नेता भी पुलिसकर्मियों धमकाते हुए अपनी कार में बैठ गया, जिसके बाद वह कार लेकर ऋषिकेश की तरफ चला गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बंटोर रहा है।
इधर चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि खुद को भाजयुमो नेता बता रहे युवक को जब नो एंट्री में जाने से रोकना चाहा तब वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता पर उतर आया। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी भी पुलिसकर्मियों से उलझने लग गई। कार में हूटर लगाने को लेकर जब उसका चालान काटना चाहा तब तक वह कार लेकर फरार हो गया। वह खुद को हरिद्वार का निवासी बता रहा था।