उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पथरी पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

हरिद्वार

पथरी पुलिस ने एक व्यक्ति को 418 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चरस बेचने की फिराक में सुल्तानपुर मार्ग पर खड़ा था। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राहुल पुत्र स्व यशपाल निवासी फुलगढ़ सुल्तानपुर चरस बेचने की फिराक में घर से निकला था। मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को सुल्तानपुर स्थित सड़क से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ व तलासी लेने के बाद उसके पास से 418 ग्राम चरस बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी चरस बेचने का कारोबार करता है और चरस को बेचने सुल्तानपुर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा।