उत्तराखण्ड

पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग

पूल बी के अंतिम लीग मैच में 12 रन से जीती एसआई क्रिकेट एकेडमी

हरिद्वार

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बुधवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए पूल बी के अंतिम लीग मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी ने 12 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआई क्रिकेट एकेडमी ने 21 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाए। जिसमें लवलीत तांगड़ी ने 41, राजेश तांगड़ी ने 61 व जोंटी राणा ने 25 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में विशाल चौधरी ने 3 मुसर्रत ने 1 विकेट लिया। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी 21 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। जिसमें मनव्वर अली ने 48, मनीष गौर ने 18, हर्ष कुमार ने 40 व आशीष चौधरी ने 22 रन बनाए। एसआई क्रिकेट एकेडमी की और गेंदबाजी में रोहित कुमार ने 3, आयुष बुदानिया, वासदेव सैनी व अर्जुन कसेरिया ने 1-1 विकेट लिया। मैच में अंपायर अजय वैद व विनय कुमार रहे। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, ऑब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल व शिव नारायण सिंह मौजदू रहे।