चरस के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने 248 ग्राम चरस के साथ दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि शुक्रवार को उर्स के मद्देनजर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर रोड पर से दो युवकों को पकड़ा गया। संदिग्ध लगने पर दोनों की तलाशी ली गई। उनके पास से 248 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सोनू और अजय निवासी हकीमपुरतुर्रा बताए। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।