पुल्ला के खेतसारी में बनेगा बिजली सब स्टेशन
चम्पावत
गुमदेश क्षेत्र के पुल्ला खेतसारी में जल्द बिजी सब स्टेशन बनेगा। इसका शासनादेश जारी होने पर गुमदेश क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया कि गुमदेश क्षेत्र के पुल्ला में बिजली सब स्टेशन बनाने की मांग लंबे समय से की गई थी। गुमदेश क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज और नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने की समस्या से परेशान थे। सीएम धामी के प्रयासों के चलते गुरुवार को पुल्ला के खेतसारी में 10 नाली जमीन को राज्य सरकार ने बिजली विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। इसका शासनादेश जारी हो गया है। ग्राम प्रधान संजय पांडेय, मदन ओली, मदन मोहन कलौनी, युगल धौनी, लक्ष्मण भंडारी, देव सिंह धौनी, पवन कुमार, देवेंद्र पाटनी, एलडी भट्ट, एलएम कुंवर, माधो सिंह अधिकारी, महेंद्र बोहरा, संजय भट्ट, नरसिंह धौनी आदि ने सीएम धामी का आभार जताया है।