भाजपाईयों के दो भाई बेरोजगारी व महंगाई तथा मोदी के दो भाई ईडी व सीबीआईः अलका लांबा
देहरादून
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा है कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और इसके विरोध में आगामी 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बेरोजगारी व महंगाई पर हल्ला बोल महारैली निकाली जायेगी। आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा यानि राजग ने लोकसभा चुनाव में नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार जो आज एक जुमला बनकर रह गया है अब कांग्रेस ने बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। इससे पूर्व पांच अगस्त को संसद भवन से राष्ट्रपति आवास, प्रधानमंत्री आवास व राज्यों के राजभवनों का घेराव किया गया और जिस प्रकार से काले कपड़े पहनकर यह विरोध दर्ज किया गया तो देश के प्रधानमंत्री तर्क देते है कि यह काला जादू है और जादू टोना बता रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2021 के दिसम्बर माह में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी बेरोजगारी व महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया गया लेकिन केन्द्र सरकार अब तक नही चेती है। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन काल में रसोई गैस रूपये 410 था जो आज 1072 से 1200 रूपये हो गया है इसमें 156 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल 71 रूपये था जो अब 100 रूपये के पार पहंुच गया है और डीजल रूपये 57 रूपये था जो अब 95 रूपये पहंुच गया है और यहां तक की सरसों का तेल 90 रूपये था और वह 200 रूपये प्रति लीटर पहंुच गया है। उन्होंने कहा कि आज आटा 35 से 40 रूपये पहंुच गया और उस पर भी जीएसटी लगाया जा रहा है और दूध 35 रूपये जीएसटी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गैस का सिलेंडर पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भारत में महंगा है और उज्जवला योजना के सिलेंडर की सब्सिडी सरकार ने बंद कर दी और चार करोड 13 लाख महिलाओं ने एक भी सिलेंडर नहीं भरवाया और वह वापस लकडी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए विवश हो गई। उन्होंने कहा कि नौ लाख छोटे व बडे व्यापारियों ने केन्द्र सरकार को देश छोड़कर जाने का आवेदन दे चुके है और एक करोड 45 लाख लोग बेरोजगार हो गये है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि भाजपाईयों के दो भाई बेरोजगारी व महंगाई तथा मोदी के दो भाई ईडी व सीबीआई है। केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के पीछे ईडी व सीबीआई लगा दी जाती है। 45 साल का रिकार्ड बेरोजगारी व महंगाई ने इन आठ सालों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है महंगाई व बेराजगारी ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दी है। इस अवसर पर वार्ता में भारत जोड़ो अभियान के प्रवक्ता पीके अग्रवाल, मीडिया पैनलिस्ट गरिमा दसौनी, लक्ष्मी अग्रवाल, जसविन्दर पाल सिंह गोगी राजेश चमोली आदि मौजूद रहे।