उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गुप्त नवरात्रि की पावन नवमी पर की गई विशेष पूजा अर्चना

देहरादून

आज गुप्त नवरात्रि की पावन नवमी में माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विशेष पूजा अर्चना की गई है। इस अवसर पर माता के दरबार का विशेष श्रृंगार और विशेष आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी ने बताया साल में नवरात्रि चार बार आती हैं। प्रचलन में चैत्र नवरात्रि और दुर्गा नवरात्रि हैं। उन्होंने बताया कि माघ मास और आषाढ़ मास की नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में दोनों गुप्त नवरात्रि में भी विशेष पूजा अनुष्ठान किया जाता है।