उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा निवासी आशु पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह अगस्त को उसकी माता रोशन किसी काम से बाहर गई थी। तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए बाइक चालक कार्तिक निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।