उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नाबालिग से मारपीट में तीन के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। गंगनहर कोतवाली के न्यू शिवपुरम गणेशपुर निवासी मारुति कपिल ने तहरीर देकर बताया कि छह सितंबर को उनका 15 वर्षीय पुत्र नानी के घर सलेमपुर से अपने घर लौट रहा था। इस बीच रामनगर में कुछ लोगों में मारपीट हो रही थी तो वह देखने लगा। इस बीच एक हमलावर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र से गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर पुत्र को मारपीट कर हमलावरों ने घायल कर दिया।