उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आज से रुद्रप्रयाग दौर पर रहेंगे गढ़वाल सांसद

रुद्रप्रयाग

गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान सांसद जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक भी लेंगे। जिला अधिकारी कार्यालय के अनुसार गढ़वाल सांसद रविवार 8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे मुनि की रेती ऋषिकेश से प्रस्थान कर सायं 7 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम जीएमबीएन के गेस्ट हाउस में करेंगे। 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे जीएमबीएन से प्रस्थान कर 10:30 बजे विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेंगे। बैठक के बाद 12:30 बजे प्रस्थान कर जीएमवीएन तिलवाड़ा जाएंगे। अपराह्न 1 बजे राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सांसद कंडारा गांव पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह रावत के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 3:15 बजे कंडारा से प्रस्थान कर सायं 5 बजे कालीमठ में पूजा अर्चना व दर्शन करेंगे। सायं 7 बजे ऊखीमठ से गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।