उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गुपचुप तरीके से सीएम आवास पहुंच किया घेराव

देहरादून

सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को मिले 30 प्रतिशत आरक्षण पर रोक के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुपचुप तरीके से मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहंुचकर वहां पर प्रदर्शन कर घेराव किया। आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं पुलिस व खुफिया तंत्र को गच्चा देकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहंुच गई और वहां पर सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया। इसी बीच बाद में आनन फानन में पुलिस सभी प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस से जुडी हुई महिलाओं को पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर अनेक महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।