उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

बुजुर्ग मतदाता ने उठाकर पटक दी ईवीएम मशीन

हरिद्वार

ज्वालापुर इंटर कॉलेज कैंपस में बने मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन उठाकर पटक दी। उनका कहना था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। मतदान कर्मियों ने किसी तरह बुजुर्ग को काबू में कर पुलिस को सौंपा। कुछ मिनट के ब्रेक के बाद ईवीएम के सही होने पर मतदान फिर से शुरू हो सका। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके घटनाक्रम का जायजा लेने के बाद अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।