पॉलीटेक्निक संस्थानों की खेलकूद प्रतियोगिता 28 फरवरी से
देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित 71 राजकीय और एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थान के छात्र-छात्राओं की पांच दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 28 फरवरी से दून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। चार जोन गढ़वाल- 1, गढ़वाल- 2, कुमाऊं-1, कुमाऊं-2 में विजयी रहे 229 छात्र और 123 छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। एक मार्च को सांस्कृतिक प्रतियोगिता आईआरडीटी सभागार में होगी। दो मार्च को समापन होगा।