वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को ग्राम प्रहरियों ने भेजा सीएम को ज्ञापन
चम्पावत
ग्राम प्रहरियों ने मानदेय सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की है। इसके संबंध में उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ग्राम प्रहरियों ने भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व में तहसीलदार पिंकी आर्या को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें भी पीआरडी और होमगार्ड की तरह की मानदेय और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। यहां अशोक सिंह, लक्ष्मण राम, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश राम, यशोधर जोशी, गंगा राम, आनंद सिंह, प्रकाश सिंह, रमेश राम आदि रहे।