उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी

चम्पावत

आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ.रजनी मेहरा की अध्यक्षता में नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाटी के थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने छात्र छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय में मादक द्रव्य निषेध प्रकोष्ठ समिति का गठन किया। छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा ने छात्र छात्राओं को जागरुक करने की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ.सचेंद्र सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में श्री मिशन संस्था के दीपक जोशी, डॉ.पीके रिछारिया, डॉ.हेम चंद्र, डॉ.कविता जोशी, डॉ.गरिमा, डॉ.गायत्री, डॉ.संदीप मौजूद रहे।