उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नंदासैंण मेले की तैयारियों को लेकर समितियों का गठन

चमोली। प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पर्यावरण संवर्धन विकास मेले की तैयारियों के लिए नंदासैंण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए उप समितियों का गठन किया गया। मेला समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वागत, सांस्कृतिक, खेलकूद, लेखा समिति, क्रय समिति, पुरस्कार सहित पांडाल एवं आवंटन समिति का गठन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय इस मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। मेले में पर्यावरण और हिमालय संरक्षण को लेकर खास कार्यक्रम किए जाएंगे। यही नहीं लक्की ड्रा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में अवतार सिंह, अरूण मैठाणी, सुभाष रावत, हेमेंद्र कुंवर, विनोद नेगी, मोहन सिंह, राजेंद्र नेगी, द्वारिका प्रसाद, अनीता भंडारी, लक्ष्मी रावत, सरोजनी पुंडीर आदि मौजूद थे।