उत्तराखण्डमुख्य समाचार

खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने ग्राम कनकपुर में हाईवे के पास खेत से एक युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गुरुवार की रात आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसआई राकेश राय, जितेंद्र कुमार गश्त पर थे। इस दौरान कनकपुर में एक खेत से किसी युवक की लाश पुलिस को मिली। शव के पास में ही कच्ची शराब की पन्नी और पालस्टिक का खाली गिलास पड़ा था। आशंका जताई गई है कि अत्यधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हुई है। मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने पेचनामे के बाद शव मोर्चरी में रखवाया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।