छात्र को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी दबोचा
हरिद्वार
छात्र को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी के आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि एक अप्रैल को अलीपुर निवासी शहनवाज के पुत्र छात्र शाहजेब अली ने इस बारे में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि विशाल वर्मा, अंकुर, विपुल कारणीक ने उसे अमेरिका में पढ़ाई के लिए भेजने का झांसा दिया था। इसके बाद उससे करीब दस लाख की रकम ठग ली गई थी।