फ्लैट का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये उड़ाए
हरिद्वार
सुबह टहलने गए एक व्यक्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। गंगोत्री विहार भूपतवाला निवासी सीताराम रोजाना की तरह सुबह के वक्त टहलने के लिए घर से निकले थे। कुछ देर बाद जब वह टहलकर वापस लौटे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी में रखे 55 हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।