उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

भाजपा नेता के भतीजे के घर हुए चोरी के प्रयास में मामला दर्ज

हरिद्वार

सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि के भतीजे के घर चोरी के प्रयास के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। भूपतवाला क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी में भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि रहते हैं। उनके आवास के सामने ही उनके भतीजे राकेश जमदग्नि का घर है। मंगलवार को भाजपा नेता का भतीजा रोजाना की तरह सुबह के वक्त टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश उनके घर पहुंच गए। उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर पत्नी के मौजूद होने पर आरोपी फरार हो गए।