मकान ढहने से नवजात शिशु समेत तीन की मौत पर दुःख जताया
देहरादून
दून सहित उत्तराखंड मे अनेक स्थानों पर अति बरसात से लोगों की जान माल का नुकसान हो रहा है। देहरादून के मालदेवता और टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र के बाद रात मे कैनाल रोड पर कांठ बंगला क्षेत्र मे दर्दनाक हादसा हुआ है। मकान के ढहने से एक नवजात शिशु के साथ तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान जागरूक बनो आवाज उठाओ संगठन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। यहां जानकारी देते हुए जागरूक बनो आवाज उठाओ संगठन के संयोजक यशवीर आर्य ने कहा कि इस क्षेत्र मे इससे पहले भी हादसे में लोग अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अनाधिकृत निर्माण पर रोक नही लगी परिणामस्वरूप लोगों को जान गवानी पड़ी,क्या मुआवजा ही जान की कीमत है। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों पर कार्यवाही करते हुए कांठ बंगला, गब्बर बस्ती सहित अवैध निर्माणों को हटाते हुए कहीं सुरक्षित स्थान पर लोगों को शिफ्ट किया जाए।