उत्तराखण्ड

अनुज शर्मा चुने गए यूपी सिंचाई विभाग हरिद्वार शाखा मिनिस्ट्रिीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष

हरिद्वार

बुधवार को संपन्न हुए उ.प्र.सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रिीयल एसोसिएशन हरिद्वार शाखा के द्विवार्षिक चुनाव में देवानंद संरक्षक, अनुज शर्मा अध्यक्ष, सचिन कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भवित शर्मा व दीपमाला उपाध्यक्ष, रोहित जोशी सचिव, मनीष कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एवं राजेश कुमार संगठन मंत्री चुने गए। चुनाव अधिकारी मनोज कुमार, अमर गुप्ता व नीरज कुमार भटनागर की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि कर्मचारी हितों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ा जाएगा। एसोसिएशन के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचित टीम अनुभवी है। सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। संगठित होकर यूनियन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी। यूनियन के हितों में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। विभागीय समस्याओं का त्वरित समाधाना ही उनकी प्राथमिकता होगी।