भारी बारिश से कई आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, तीन घायल
उत्तरकाशी
जिले में गत रविवार रात को हुई भारी बारिश के चलते जिले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते जिला मुख्यालय के नजदीक वार्ड 11 में एक आवासीय भवन सहित चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में रुस्तम सिंह के मकान के ऊपर पत्थर और मलबा गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार के रविवार रात को हुई भारी बारिश के चलते नगर पालिका क्षेत्र वार्ड संख्या 11 स्थित ज्ञानसू में नुकसान हुआ है। भारी बारिश से यहां दीवार ढहने और उसके बाद पानी के साथ मलबा आने के कारण चौहान भवन को नुकसान हुआ है। यहां घर में मलबा और पानी घुसने के साथ ही भवन में दरारें भी आ चुकी हैं। यही नहीं दीवार टूटने से इर्द गिर्द अन्य भवनों के लिये भी खतरा बना है। जबकि दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में रुस्तम सिंह के मकान के ऊपर पत्थर और मलबा गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना देर रात 3:30 बजे की है, जब बारिश के चलते आवासीय मकान के ऊपर चट्टान टूट आई और मलबे के साथ एक बड़ा पत्थर गिर गया। जिससे मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सो रहे थे। छत टूटने से तीनों लोग घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। मकान क्षतिग्रस्त होने से मकान के अंदर का सारा सामान मलबे में दब गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।