उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

वाहन चोरी के आरोप में बीबीए का छात्र गिरफ्तार

देहरादून

महंगी बाइक से महिला मित्र को इंप्रेस करने के शौक ने बीबीए के एक छात्र को वाहन चोर बना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे चोरी की बाइक के साथ रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 16 दिसंबर 2022 को विनित तोमर निवासी कैडिट डिफेंस एकेडमी रायपुर ने वाहन चारी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन की, लेकिन तब से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और सत्यापन अभियान चलाया। अब मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहा है, जो चोरी की बाइक जैसी ही है। लिहाजा, गुरुवार को क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सहस्त्रधारा रोड मयूर विहार के समीप अर्पित कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारक जिला बिजनौर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किर दिया गया।