भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पं० दीनदयाल उपाध्याय व डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया
हरिद्वार
विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी, भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन तथा सेवा कार्य किए गए। राजीव शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे जननायकों द्वारा लगाया पौधा आज वटवृक्ष के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा ,कमल खिलेगा। आज छोटे से छोटे गांव में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं और हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अग्रणी बन रहा है। हम पहले देश फिर पार्टी और फिर कार्यकर्ता हैं। इसे अपने मन में संजोकर हमें देश की रक्षा और समाज को साथ लेकर चलने के लिए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर, सेवा ही संगठन के मंत्र पर सदैव अग्रसर रहने वाले राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, सभासद प्रतिनिधि पवन शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, साहिब वालिया, सौरभ सक्सेना, सोनू सैनी आदि उपस्थित रहे।