उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्रों को दी पर्यटन को बढ़ावा देने की जानकारी

टिहरी

विश्व पर्यटन दिवस पर एचएम कॉलेज नई टिहरी के प्राचार्य डा. यशपाल सिंह नेगी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने से संबधिंत गतिविधियों के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यटन और होटल के क्षेत्र रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग से हम अपनी, राज्य और देश की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की होम स्टे योजना के माध्यम से ग्रामीण की आर्थिकी को भी और बेहतर किया जा सकता है। संस्थान के अन्य शिक्षकों ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु छात्रों समक्ष अपने सुझाव रखे। मौके पर संस्थान के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटक प्रस्तुत कर अपने विचार भी रखे।