सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई
टिहरी
जिला पंचायत और नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में वृहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि इसका समय रहते उपयोग बंद कर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को लेकर शपथ भी दिलाई गई। गोष्ठी में सिंगल यूज प्लास्टि के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए पर्यावरण विशेषज्ञों, गणमान्य जनों व स्वयं सहायता संगठनों से जुड़े वक्ताओं ने अपने विचार प्रमुखता से रखे। पर्यावरण प्रेमी व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। कचरे के रूप में भी सिंगल यूल प्लास्टिक गंभीर परिणाम दे रहा है। गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हुए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग से हटाना होगा, नहीं तो आने वाले पीढ़ी को इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर जिला पंचायत के एएमए संजय खंडूड़ी, पालिका के सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, जिपंस बलवंत रावत, विनोद बिष्ट, हितेश चौहान, नीलम बिष्ट, सभासद उर्मिला की मौजूदगी में मौजूद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई गई। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को हर संभव प्रयास करेंगे।