उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बहादरपुर जट में 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

हरिद्वार

ग्राम बहादरपुर जट में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। कुछ मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए। इस दौरान कैंप में दो सौ से अधिक लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा और भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि गांव में डेंगू और संदिग्ध बुखार से कई मौत हो चुकी है और लगातार मौत का सिलसिला जारी है। सीएमओ के आदेश पर डिप्टी एसीएमओ अनिल कुमार ने टीम के साथ गांव बहादरपुर जट में शिविर लगाया। कैंप में दो सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान टीम ने कई लोगों के खून के सैंपल भी लिए और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई। एसीएमओ अनिल कुमार ने बताया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की गयी है, कुछ मरीजों के खून से सैंपल भी लिये गये हैं।