सर्वे मैदान से शोभायात्रा सांस्कृतिक शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई
मसूरी। मसूरी में सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ विंटर लाइन कॉर्निवाल आज 27 दिसंबर से शुरू हो गया है। सर्वे मैदान में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, एसडीएम डा. दीपक सैनी और उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने सांस्कृतिक शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान परेड का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर कला मंच, लोक कला मंच, हिमाचल, कुमाउनी, राजस्थानी, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढ़वाल महासभा, की टीमों ने भी प्रतिभाग किया। कार्निवाल परेड सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार, कुलडी, मालरोड़ होते हुए गांधी चौक तक गई. जिसमें रास्ते भर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कार्निवाल परेड में उतराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक रंगों को देखा व जमकर उनके साथ नृत्य किया। कार्निवाल परेड में कुमाउं से आयी टीम ने छोलिया नृत्य, शोभायात्रा पेश की। इस दौरान शहर की लोकल संस्थाओं व संस्कृति विभाग से आयी टीमों ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली गीत व नृत्यों की शानदार प्रस्तुती की।