यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया
ऋ षिकेश
लापता युवक की तलाश के लिए स्थानीय लोगों और यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डोईवाला पुलिस कोतवाली का घेराव किया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताते हुए लोगों ने कहा कि लापता सुभाष जोशी के मामले को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से जल्द सुभाष की बरामदगी की मांग की। रविवार को यूकेडी कार्यकर्ता ग्रामीणों संग डोईवाला कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत का घेराव किया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जीवनवाला निवासी सुभाष जोशी 30 अगस्त से लापता हैं। इसकी रिपोर्ट परिजनों और ग्रामीणों ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज करा रखी है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद दो सप्ताह बाद भी पुलिस इस मामले में कुछ खास नहीं कर पाई है। कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने तीन दिन के अंदर इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण और यूकेडी कार्यकर्ता शांत हुए और वापस लौटे। कोतवाली का घेराव करने वालों में यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, संरक्षक केंद्रपाल सिंह तोपवाल, प्रमोद डोभाल, सीमा रावत, पारेश्वर जोशी, एसएल बिजल्वाण, राकेश शर्मा, सुशील बहुगुणा, नवल अमोली, मनोज ध्यानी, रानी बहुगुणा, लता पंवार, कुसुम, राधा, बबली, सरिता, वीरेंद्र बिजल्वाण, परमजीत कौर, अनीता, ओम प्रकाश, आदित्य, मोहन जोशी, विनोद राणा आदि शामिल रहे।