उत्तराखण्डमुख्य समाचार

हास्य वेब सिरीज ‘‘शहर में ढिंढोरा’’ शेमारोमी प्लेटफार्म पर होगी प्रसारित

देहरादून

दून में शूट हुई हास्य वेब सिरीज ‘‘शहर में ढिंढोरा’’ शेमारोमी प्लेटफार्म पर प्रसारित की जाएगी । इस अवसर पर श्वेता चौधरी मुख्य भूमिका मंे नजर आयेगी। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वेब रिलीज के उपलक्ष्य में आज निर्माता श्वेता चौधरी ने तपोभूमि पर महायज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर हवन किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हवन में मन्नु कालरा, गुरमीत चावला, हर्षित, वासु, अमरपाल आर्य भी मौजूद रहे। जिन्होंने इस सिरीज में किरदार निभाए। इस अवसर पर निर्माता श्वेता चौधरी ने बताया कि यह एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है, जो ऐसे परिवारों में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को दर्शाती है। इस अवसर पर निर्देशक अविनाश चौधरी ने बताया कि कहानी का मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना है सभी किरदार अपने आप में अलग हैं। उन्होंने कहा कि यह कहानी देहरादून में रह रही एक लड़की की है जिसका एकमात्र सपना है कि उसका खुद का एक स्कूटर हो। उन्होंने कहा कि किस तरह से यह सपना पूरा होता है और इस सपने के चलते किस तरह से लोगों की नाक में दम किया जाता है। ये पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर है।