उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लाखामंडल क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे भाजपा नेता रामशरण नौटियाल को जोरदार स्वागत

देहरादून

लाखामंडल क्षेत्र भ्रमण पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामशरण नौटियाल ने मंदिर में माथा टेक कर उसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने नौटियाल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रामशरण नौटियाल ने क्वासी मंडल के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्त्वकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्या के बारे में अवगत कराएं जिसमें क्षेत्र के किसानों के लिए यमुना नदी से पलसेरी क्यारियों तक लिफ्ट योजना और लाखामंडल में महिला हॉस्पिटल और लाखामंडल बाजार में शौचालय लाखामंडल में धर्मशाला और गांव की थाती के मंदिर का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण व आईटीआई को संचालित करने के लिए इन सभी मुद्दों के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नौटियाल ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि पूर्व में और इस समय जो ज्ञापन दिए गए उन ज्ञापनों पर अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्रियों तक समस्या का समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा, साथ ही क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया कि विधायक अपने विधानसभा में विकास कार्य करने में विफल हैं। उन्होंने कहा कि वह केवल चन्द लोगों का कार्य करते और अन्य लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जायेगा। इस दौरान कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।