उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ओवर ब्रिज नहीं बना तो करेंगे आंदोलन

रुड़की

पिरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान सेना ने पत्रकार वार्ता की। प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने बताया कि फिरोज खान को भारतीय किसान सेना का प्रदेश सचिव नियुक्त जा चुका है। उत्तराखंड में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों से जुड़े मुद्दे गन्ने का भुगतान, खाद एवं बीज समय से उचित दामों पर उपलब्ध करना, बिजली आपूर्ति सुविधा को बेहतर कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बढ़ेडी राजपूताना के पास खादर क्षेत्र के करीब 40 से अधिक गांवों को मुख्य मार्ग जोड़ने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग सरकार से की। निर्माण नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दरगाह साबिर पाक उर्स मेले को सरकारी निधि देने की मांग करते हुए कलियर में बस अड्डे का निर्माण कराने की मांग सरकार से की। इस दौरान नईम सिद्दीकी, तौकीर अहमद, तस्लीम, वसीम अहमद, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मुख्तयार, मेहरबान, ताबिस सिद्दीकी, समून मलिक,रिहान,अब्दुल सत्तार,अहमद हसन आदि मौजूद रहे।