उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सोलर प्लांट में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रुड़की

पुलिस ने पुहाना में लगे सोलर प्लांट से चोरी के तार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुहाना स्थित सोलर प्लांट में तैनात गार्ड रमेश निवासी हरदीटाड जिला गोंडा ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर सोलर प्लांट से तार चोरी किए जाने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबर की सूचना पर किशनपुर गांव के समीप सर्विस रोड से चोरी किए गए तार के बंडल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक के पुलिस पूछताछ में अपना नाम विश्वजीत निवासी नन्हेड़ा बताया।