आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई 2 युवतियां
नालंदा……..
बिहार थाना इलाके में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. जिस्मफरोशी का यह धंधा एक डॉक्टर के घर संचालित हो रहा था, जहां से चार युवतियां आपत्तिरजनक स्थिति में हिरासत में ली गई है. जानकारी के अनुसार, बिहार शरीफ के थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने यहां सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
दरअसल, नालंदा एसपी को सूचना मिली थी कि कागजी मोहल्ले में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी और बिहार थाना इंस्पेक्टर दल बल के साथ वहां पहुंचे और चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लेते हुए रैकेट के संचालक डॉ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. इधर, दूसरी तरफ बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डॉ उमेश का आपराधिक इतिहास रहा है और उस मकान में पूर्व में अपहृत को भी रखा गया था।
पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई युवतियों का कहना है कि उसे प्रलोभन देकर डॉ उमेश ने अपने घर में बुलाकर इस गलत कार्य में ढकेल दिया था. फिलहाल पुलिस हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ कर रही है।