उत्तर प्रदेश

 पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव की जांच में जुटी पुलिस

कासगंज ……..

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के कोतवाली सदर इलाके के एक खेत में पेड़ से युवक और युवती का शव संदिग्ध हालत में लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया केस आत्महत्या का लग रहा है।
मामला सदर थाना इलाके के भरसोली गांव का है. मृतक युवक और युवती के परिजनों का कहना है कि बीती रात से ही दोनों गायब थे. लोगों ने उन्हें गांव भर में ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. जब सुबह देखा गया तो उनका शव एक खेत में झाड़ियों के पीछे एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. इससे गांव में हड़कंप मच गया।
बता दें, मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।